AMIT LEKH

Post: सर्पदंश की शिकार हुई दो महिला

सर्पदंश की शिकार हुई दो महिला

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

सर्पदंश जख्मी दोनों महिला का स्थिति खतरे से बाहर है, उपचार किया जा रहा है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में बुधवार को देर संध्या में अलग-अलग गांवों में दो महिलाएं सर्पदंश से जख्मी हो गई।

प्रखंड क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत फूलकहा वार्ड नंबर उन्नीस निवासी रामचन्द्र शर्मा की चौआलीस बर्षीय पत्नी श्यामा देवी ने बताया कि मैं जदिया बाजार से घर वापस जाने के दौरान रास्ते में सर्पदंश से जख्मी हो गई। वही, प्रखंड क्षेत्र के तितुहवा वार्ड नंबर ग्यारह निवासी दिलीप यादव की तीस बर्षीय पत्नी हिना देवी ने बताया कि मैं अपने घर के दरवाजे पर चापाकल से पानी लेने गईं थी उसी दौरान सर्प ने मेरे पैर में काट लिया। दोनों महिला के परिजनों ने आनन -फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ, डॉक्टर सूर्य कुमार मेहता के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया और बताया कि सर्पदंश जख्मी दोनों महिला का स्थिति खतरे से बाहर है, उपचार किया जा रहा है।

Recent Post