AMIT LEKH

Post: 20 घरों में लगाई गई आग, चार पर प्राथमिकी दर्ज

20 घरों में लगाई गई आग, चार पर प्राथमिकी दर्ज

समुचित मुआवजा के लिए पीड़ितों ने लगाई गुहार

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया की डायरी। पश्चिम चम्पारण के बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरिया पंचायत वार्ड नंबर 9 स्थित खाता संख्या 289 और खेसरा संख्या 1941, माली गैर मजरूआ जमीन पर बने लगभग 20 घरों में जमीनी विवाद को लेकर किरासन तेल छिड़क कर आग लगा दी गई।

जिसमें 26 परिवार की सम्पत्ति, अनाज और आवश्यक सभी सामानों समेत बकरी मुर्गी सबकुछ लाखों मूल्य की क्षति हुई है। घटना के संबंध में राजान्ती देवी के आवेदन पर बैरिया थाना में प्राथमिकी संख्या 91/23 दर्ज किया गया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि रविवार की रात्रि लगभग 8 बजे दरवाजे पर अन्य घरों की महिलाओं के साथ बैठी थी तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार व्यक्ति आए और किरासन तेल फेंक कर घरों में आग लगा दिए और मोटरसाइकिल से फरार हो गए।

आग लगते ही देखते देखते फूस की बनी सभी 20 घरों को आग ने अपनी लपटों में ले लिया। आग लगते देखकर महिलाओं ने चिल्लाना शुरू किया। उधर आग की लपटों को देखकर आस पास के लोग और गांवों के लोग भी दौड़ कर आए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। विकराल रूप धारण कर आग अब बाल्टियों के पानी से काबू पाना मुश्किल हो गया था। वहीं आग की सूचना पर अग्निशामक दल की गाड़ियाँ पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाई। जब तक आग बुझी तब तक सबकुछ जल कर राख हो गया था। आग में अनाज, पालतू जानवर, पैसा गहना, बर्तन, कपड़ा आदि लाखों की सम्पत्ति जलकर राख हो गया।

मौके पर बैरिया थाना और अंचलाधिकारी पहुंच कर आग से क्षति का आकलन किया गया। तत्काल बैरिया अंचलाधिकारी के द्वारा सभी को मोटा प्लास्टिक टेंट लगाने हेतु दिया गया। वहीं पीड़ित परिवार वालों ने इस घटना के दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है, साथ ही प्रशासन से उचित मुआवजा और अन्य सहायता की मांग भी की है। प्राथमिकी में यह भी बताया गया है कि आरोपी हमेशा घर जलाने और कब्जा करने के साथ जान मारने की धमकी भी देते हैं। जो कभी भी किसी अनहोनी को अंजाम देने की कोशिश भी कर सकते हैं।

Comments are closed.

Recent Post