जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
करोड़ो की लागत से बने 100 बेड के अनुमंडलीय अस्पताल का साल 2021 में हुआ था निर्माण
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय में करोड़ों की लागत से बनी त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के 100 बेड वाले नये भवन की दीवार दरकने लगी है और भ्रष्टाचार का प्लास्टर भी अब गिरने लगा है।
त्रिवेणीगंज प्रखंड का एक मात्र सरकारी अस्पताल जहाँ, काफी लंबे अर्से बाद करोड़ों की लागत से नया भवन बनाया गया है। भवन निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का ध्यान नही देने के कारण महज लगभग साढ़े तीन बर्ष बाद ही उसकी पोल खुलने लगी है।
ठीकेदार ने मनमर्जी से भवन का निर्माण करा दिया। अब इसका खमियाजा यहां के भर्ती मरीज भुगत रहे है। लगातार हो रही बारिश के कारण जगह – जगह पानी टपक रहा है,जिससे उन बेड पर मरीज नही सो पा रहे है। चिकित्सक कक्ष,एक्स- रे वार्ड , इमरजेंसी वार्ड आदि में पानी टपकने से ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योकि बारिश के कारण भवन के दीवार पर दरार व सीलन बैठ रही है।
जिस में कभी भी बड़े हादसे का आशंका लगाई जा सकती है क्योकि वार्डो में भर्ती मरीज इस बात से बेखबर रहते हैं कि कभी भी उनके साथ कोई हादसा हो सकता है। बता दें कि त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लंबे समय से एएनएम छात्रावास में संचालित किया जा रहा था। नए भवन बनने के बाद प्रखंड वासियों में एक आस जगी थी कि अब अनुमंडलीय अस्पताल का भवन बन जाने के बाद मरीजों को कोई दिक्कत नहीं होगी। लेकिन दुर्भाग्य कि करोड़ों की लागत से बने भवन गुणवत्तापूर्ण नहीं बनने के कारण दीवारों से प्लास्टर टूटकर दरकने लगा है। जबकि भवन निर्माण के समय भी जिला पदाधिकारी व भवन निर्माण विभाग को गुणवत्ताहीन सामग्री का प्रयोग व गुणवत्ता हीन ईंट, बालू व सीमेंट लगाने की शिकायत की गई थी लेकिन किसी अधिकारियों ने आज तक इस ओर सकारात्मक पहल नहीं किया जिसके कारण भवन की ऐसी दुर्दशा हो गई। 14 करोड़ 32 लाख 56 हजार 342 रुपए की लागत से बना भवन बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड पटना की ओर से संवेदक मेसर्स कुंवर कंट्रेक्सन ने 14 करोड़ 32 लाख 56 हजार 342 रुपये की लागत से बना अनुमंडलीय अस्पताल के 100 बेड वाले भवन का निर्माण बीते बर्ष 2021 में सम्पन्न कराया। वही 2022 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंत्री ऊर्जा बिजेन्द्र यादव सांसद दिलेश्वर कामेत की उपस्थिति में रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज के परिसर में अनुमंडलीय अस्पताल का आधारशिला रखी थी। मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ. ललन कुमार ठाकुर ने बताया कि भवन निर्माण तो हमलोग नही कराए है छापिए इसको।