AMIT LEKH

Post: सांप के बाइट से युवक की मौत घर मे पसरा मातम

सांप के बाइट से युवक की मौत घर मे पसरा मातम

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

लवकुश घाट निवासी पवन साहनी के 18 वर्षीय पुत्र सूरज साहनी को विषधर सांप ने डस लिया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 
नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर स्थित लवकुश घाट निवासी पवन साहनी के 18 वर्षीय पुत्र सूरज साहनी को विषधर सांप ने डस लिया जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। बतादें पवन साहनी के घर के कैम्प्स में लगे चापाकल पर करीब 9 बजे रात्रि में हाथ मुंह धोने सूरज गया था।

तभी चापाकल के चबूतरे पर पर रखे बाल्टी के ओट में छिपे सांप ने सूरज के पैर में डस लिया। परिजनों को जैसे ही पता चली पीड़ित को लेकर वाल्मीकिनगर सीएससी गए जहाँ सर्प दंश के इलाज नहीं होने के कारण पडोस के नेपाल स्थित त्रिवेणी मिलिट्री कैम्प के मेडिकल अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए घर वापस भेज दिया। परिजन गए रात 40 किलोमीटर दूर बगहा लेकर गए जहां सूरज को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। लेकिन परिजनों को विश्वास नहीं हो रहा था कि उनका दुलारा सूरज अब इस दुनियां में नहीं रहा। परिजनों ने सूरज के शव को लेकर रामनगर स्थित भावल लेकर झाड़फूंक व तंत्रमंत्र से ठीक होने की उम्मीद में गए। बतादें की परिजन सूरज के शव को लेकर झाड़फूंक से ठीक हो जाने की उम्मीद में यहां वहां भटक रहे हैं।

Recent Post