AMIT LEKH

Post: 16 हाई स्कूलों के कोड को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने निलंबित किया

16 हाई स्कूलों के कोड को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने निलंबित किया

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या”

धर्मजीत सिंह गोनौली और पेटिट मेमोरियल उच्च विधायक चखनी की भी मान्यता रदद्

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। पश्चिम चंपारण ज़िले के16 हाई स्कूलों के कोड को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने निलंबित कर दिया है, साथ ही इन विद्यालयों को दूसरे स्कूल से टैग करने का भी निर्देश दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इस कार्रवाई से चयनित स्कूलों में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने सभी निलंबित किए गए विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को पत्र जारी करते हुए कहा कि, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 के लिए केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान द्वारा ही वैध छात्र-छात्राओं का पंजीयन आवेदन ऑनलाइन भरा जाएगा। साथ ही निर्धारित शुल्क भी जमा किया जाएगा।

बतादें कि इस मामले में बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया था कि आगामी परीक्षा के लिए नजदीक के सरकारी विद्यालय से टैग पर समिति को अवगत कराते हुए पत्र भेजा जाए। इधर, निलंबन होने से पहले इन स्कूल द्वारा नौंवी कक्षा में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के सूचीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है। सूची निम्नलिखित है:-

आदर्श उच्च विद्यालय, मच्छरगावों, प्रखंड योगापट्टी, (कोड-54027), आदर्श उच्च विद्यालय जगदीशपुर प्रखंड-नौतन, (कोड-54028), धर्मजीत सिंह उच्च विद्यालय गनौली, पश्चिमी चंपारण(कोड-54079), महंत रामरूप गोस्वामी उच्च विद्यालय, प्रखंड बैरिया(कोड- 54502), उच्च विद्यालय खड्डा प्रखंड-नौतन, (कोड-54503), पेटिट मेमोरियल उच्च विद्यालय, चखनी, बगहा पश्चिम चंपारण, (कोड-54080), देवराज बालिका उच्च विद्यालय बगही बसवरिया, पश्चिम चंपारण, (कोड- 54053), स्वतंत्रता सेनानी केदारनाथ मोटानी उच्च विद्यालय, शनिचरी, योगाप‌ट्टी, (कोड-54505), बाबा रामरूप दास उच्च विद्यालय सिंहपुर पश्चिम चंपारण, (कोड- 54506), प्रजापति उच्च विद्यालय लोहियरिया, चनपटिया, (कोड-54508), शारदा उच्च विद्यज्ञलय खलवापट्टी, मधुबनी, (कोड-54504), अमरेश प्रसाद वर्मा उच्च विद्यालय प्रखंड-गौनाहा, (कोड-54501), उच्च विद्यालय रामपुर चौहट्टा प्रखंड मैनाटांड़, (54055), कमल प्रसाद उच्च विद्यालय इनरवा बाजार मैनाटांड, (कोड-54507), मदन गोपाल आदर्श विद्यालय जरार मिश्रौली चौक, बगहा,(कोड-54703), जर्नादन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मुशहरवा नरकटियागंज, (कोड-54706)।

Recent Post