AMIT LEKH

Post: मोतिहारी के लाखो परिवारों का जीवन रक्षक बना अनिकेत रंजन हेल्थ कार्ड

मोतिहारी के लाखो परिवारों का जीवन रक्षक बना अनिकेत रंजन हेल्थ कार्ड

विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

सुशांत सिंह

– अमिट लेख

मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। गरीबों का मसीहा तथा सन ऑफ किसान के नाम से जाने जाने वाले अनिकेत रंजन द्वारा एक शानदार पहल की शुरुआत की गई है। उनके द्वारा एक कार्ड जारी किया गया है, जो पूर्वी चंपारण के गरीब दबे कुचले परिवारों एक सहायता करेगा।

क्या है अनिकेत रंजन कार्ड?
यह कार्ड एक एक जीवन बीमा की तरह है, इस कार्ड से पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) के किसी डॉक्टर को दिखाने पर आपके उपचार में प्रत्येक वर्ष 10,000 तक की छूट मिलती है।

किसे मिलेगा यह कार्ड..?

पूर्वी चम्पारण के तामाम परिवार को दिया जाएगा। अनिकेत रंजन हेल्थ कार्ड। आने वाले दिनों में इससे मोतिहारी की जनता इस कार्ड से अपनी इलाज पटना में भी करवा सकती है। साथ ही इसपर काम भी शुरू कर दिया गया है।

Recent Post