AMIT LEKH

Post: देसी कट्टा के साथ एक युवक गिरफ्तार भेजा गया जेल

देसी कट्टा के साथ एक युवक गिरफ्तार भेजा गया जेल

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

शनिवार को छापामारी करने त्रिवेणीगंज पहुंची राघोपुर पुलिस की निशानदेही पर त्रिवेणीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के महेशुआ पंचायत के लक्ष्मीपुर से नीरज कुमार उम्र छब्बीस वर्ष नाम के युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया 

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में शनिवार को छापामारी करने त्रिवेणीगंज पहुंची राघोपुर पुलिस की निशानदेही पर त्रिवेणीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के महेशुआ पंचायत के लक्ष्मीपुर से नीरज कुमार उम्र छब्बीस वर्ष नाम के युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया। आरोपी युवक महेशुआ पंचायत के लक्ष्मीपुर वार्ड नंबर छः का रहने वाला बताया जा रहा है। इस संदर्भ में त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 292/24 दर्ज कर लिया गया है। मिली जानकारी अनुसार राघोपुर थाना में लूट की घटना को लेकर दर्ज मामले में शनिवार की रात राघोपुर पुलिस महेशुआ पहुंची थी इसी क्रम में आरोपी युवक के घर के भूसा घर में छुपा कर रखे देशी कट्टा पर पड़ी।देशी कट्टा की बरामदगी की सूचना त्रिवेणीगंज पुलिस को दी गई सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने कट्टा जब्त करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया ।मामले को लेकर त्रिवेणीगंज में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को सुपौल जेल भेज दिया।

Recent Post