AMIT LEKH

Post: बाइक की डिक्की तोड़कर डेढ़ लाख के जेवर की चोरी

बाइक की डिक्की तोड़कर डेढ़ लाख के जेवर की चोरी

घटना सीसीटीवी में कैद

मौका पाकर पहले से घात लगाए चोरों ने मोटर साइकिल की डिक्की तोड़ी और उसमें रखा डेढ़ लाख का सोना और चांदी लेकर फरार हो गए

– अमिट लेख
मोतिहारी, (दिवाकर पाण्डेय)। मोतिहारी पूर्वी चम्पारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र में चोर एक बाइक की डिक्की तोड़ कर डेढ़ लाख रुपये के जेवर चोरी कर फरार हो गए। चोरों की यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सोनू ज्वेलर्स के मालिक सोनू कुमार ने थाने में आवेदन दे कर बताया कि वह बाजार से दुकान के लिए जा रहा था। इसी बीच वह ग्रामीण बैंक के पास अपनी बाइक लगाकर टोपी खरीदने के लिए गया। उसी वक्त मौका पाकर पहले से घात लगाए चोरों ने मोटर साइकिल की डिक्की तोड़ी और उसमें रखा डेढ़ लाख का सोना और चांदी लेकर फरार हो गए। इस तरह की एक और घटना के बाद कहा जा सकता है कि मोतिहारी में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। वे एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं। मानो उनके अंदर पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है। चकिया के आईसीआईसीआई बैंक में हुए 48 लाख रुपये के लूट कांड का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी है। वहीं, मधुबन थाना क्षेत्र में भी चोरी की एक वारदात हो गई। मधुबन थाना क्षेत्र के गांधी चौक पर खड़ी बाइक के पास पहले एक लड़का आया। फिर अपनी जेब से एक चाभी निकाल उस डिक्की के ताले को तोड़ने की कोशिश करने लगा। लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। इसके बाद वह कुछ देर बाद फिर आया और दूसरा प्रयास करने लगा। इस बार उसने बाइक की डिक्की का ताला तोड़ लिया। फिर उसमें रखा जेवर वाला बैग ले कर अपने दूसरे साथी के साथ फरार हो गया। डिक्की में 20 ग्राम सोना और एक किलो चांदी थी। चोरी किए जेवरों की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। मधुबन थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान ने बताया कि चोरी का आवेदन मिला है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post