AMIT LEKH

Post: संदेहास्पद स्थिति में सत्रह वर्षीय लड़की की मौत

संदेहास्पद स्थिति में सत्रह वर्षीय लड़की की मौत

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

चिकित्सक ने कहा लड़की के गले मे गहरे निशान

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच की रहने एक सत्रह वर्षीय लड़की की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतक सजदा प्रवीण त्रिवेणीगंज थाना मुख्यालय से सटे मस्जिद रोड की रहने वाली है।

फोटो : संतोष कुमार

मिली जानकारी के अनुसार मृतका को रविवार चार बजे करीब अनुमंडलीय अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। लेकिन ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. उमेश कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक लड़की के साथ आए परिजनों ने बताया कि अचानक ही लड़की गिर गई और बेहोश हो गई इसी वजह से उसे अस्पताल लाया गया है। परिजनों द्वारा बताए गए बात को सिरे से नकारते हुए अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डाक्टर उमेश कुमार ने बताया की इलाज के लिए लाई गई लड़की अस्पताल पहुचने से पहले ही मृत हो चुकी थी और लड़की के गले मे गहरे निशान भी मौजूद थे। जिस वजह से मामला सन्देहास्पद लग रहा है। घटना को लेकर मृतक के परिजन चुप्पी साधे हुए है।

Recent Post