AMIT LEKH

Post: डीएम की अध्यक्षता में सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्य हेतु विभागीय भूमि को लेकर बैठक आहुत

डीएम की अध्यक्षता में सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्य हेतु विभागीय भूमि को लेकर बैठक आहुत

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। मंगलवार को समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में पूर्वाह्न ग्यारह बजे विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोवस्त का कार्य हेतु सभी विभाग के सरकारी भूमि की विवरणी के निमित्त बैठक की गयी।

फोटो : संतोष कुमार

राज्य के सभी अंचलों में विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोवस्त कार्य प्रारंभ किया गया है। भू-सर्वेक्षण के दौरान सरकारी लोक भूमि यथा-गैरमजरूआ आम अनावाद सर्वसाधारण गैरमजरूआ मालिक अनावाद बिहार सरकार खास महाल, भूदान में अर्जित, भूमि, भू-हदबंदी अधिनियम अन्तर्गत भूमि, कैसरे हिन्द, विभिन्न सरकारी विभाग की भूमि, केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों की भूमि, भू-अर्जन के तहत् अधिग्रहित सरकारी विभाग की भूमि सहित एवं अन्य सभी विभाग द्वारा धारित स्वामित्व की भूमि के संरक्षण हेतु सरकारी लोक भूमि की विवरणी तैयार करने के निमित्त उक्त बैठक रखी गयी थी। उक्त बैठक सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी,थानाध्यक्ष एवं अन्य कर्मीगण उपस्थित थे। जिला से इतर के पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालय स्थित विश्ववान के माध्यम से जुड़े।

Comments are closed.

Recent Post