जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
माले नेता जयनारायण यादव पीडीएस खाद्यान्न में कालाबाजारी को लेकर सवाल उठाया कहा कि पीडीएस में भारी कालाबाजारी व चोरी चल रही है
माले नेता अपना सवाल अभी बोल ही रहे थे कि एसडीएम त्रिवेणीगंज शम्भूनाथ पूरी तरह भड़क गए
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज में अनुश्रवण समिति की बैठक में सदस्य के सवाल पर एसडीएम त्रिवेणीगंज भड़क गए और टेबल पर रखा माइक पटक कर मीटिंग हाल से निकल गए इस बात की चर्चा अब जोर पकड़ने लगी है।
दरअसल मंगलवार को अनुमंडल सभागार भवन में अनुश्रवण समिति की बैठक बुलाई गई थी। बैठक चल रही थी। सदस्य अपने अपने सवाल सदन में रख रहे थे। इसी दौरान माले नेता जयनारायण यादव पीडीएस खाद्यान्न में कालाबाजारी को लेकर सवाल उठाया कहा कि पीडीएस में भारी कालाबाजारी व चोरी चल रही है माले नेता अपना सवाल अभी बोल ही रहे थे कि एसडीएम त्रिवेणीगंज शम्भूनाथ पूरी तरह भड़क गए। टेबल पर रखा माइक टेबल पर पटक दिया और मीटिंग हॉल से कुछ बताए निकल गए।
ऐसा पहली बार हुआ जब त्रिवेणीगंज में अनुश्रवण की बैठक में किसी वरीय अधिकारी द्वारा माइक फेंक कर सभागार भवन से निकल गए। एसडीएम शम्भूनाथ की झल्लाहट और बीच बैठक से निकल जाना सदस्यों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।बेनतीजा रही बैठक में आगामी पन्द्रह अगस्त झंडोतोलन को लेकर बिचार विमर्श किया जाना था साथ ही अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा अभी बाकी थी लेकिन एसडीओ शंभूनाथ के अचानक मीटिंग हाल से निकल जाने से कई मुद्दों पर चर्चा अधूरी रह गई।इस बीच माले नेता व अनुश्रवण सदस्य जयनारायण यादव का कहना है कि कमिटी बनी है जहाँ सवाल उठाए जाते है और जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर ही भिन्न भिन्न पार्टी से जुड़े लोगों को अनुश्रवण से जोड़ा जाता है ताकि समस्या को सरकार तक पहुंचाया और उसका निदान हो सके अगर अधिकारी का बर्ताव ही सदस्यों के प्रति ऐसा होगा तो बैठक के औचित्य पर ही सवाल उठने लगेगा। इससे पूर्व बैठक प्रारम्भ होते ही बैठक में गैस की कीमतों को लेकर सदस्यों ने अपनी बात सदन के पटल पर रखी फिर जैसे ही बैठक में माले नेता ने अपने प्रश्न को सदन के समक्ष रखा एसडीएम सवाल सुनते ही बिफर गए।सदस्यों का कहना है कि त्रिवेणीगंज में पीडीएस व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है फक्त पांच पूर्व दिन त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से कालाबाजारी का अस्सी क्विंटल अनाज की बरामदगी की गई थी इस मामले को लेकर भी बैठक हंगामेदार होनी थी सदस्यों ने बताया की सोची समझी रणनीति के तहत ही वैठक को छोड़ बीच बैठक से एसडीएम निकल गए।बतादे की त्रिवेणीगंज में पीडीएस व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है विगत तीन सालों से अधिक समय से पद पर जमे आपूर्ति पदाधिकारी की शिथिलता की वजह से पीडीएस का खाद्यान्न लाभुकों को समय पर नही मिल पा रहा और न ही अब तक किसी डीलर पर किसी तरह की करवाई हो सकी क्षेत्र के लाभुकों ने भी इसे लेकर कई बार शिकायत दर्ज कराई लेकिन किसी तरह की करवाई नही होने से पीडीएस व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई है। संबंधित शिकायतों पर कोई कार्रवाई की जाती है। बैठक में डीलरों की मनमानी का मुद्दा जोर शोर से उठाया गया। सदस्यों ने कहा कि मासिक बैठक में अनाज वितरण में धांधली का मुद्दा हर बार उठाया जाता है लेकिन कोई करवाई नही होने से सदस्य भी खासे नाराज चल रहे है। मौके पर प्रखंड प्रमुख काजल देवी, सदस्य भुवनेश्वरी साह, ब्रह्मानंद दीक्षित, प्रवेश परवीन, डीके यादव, जय नारायण यादव, अरुण यादव, आदि मौजूद थे।