जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार ने निरीक्षण के क्रम में वाल्मीकिनगर पहुंचकर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान लम्बित कांडों के उद्भेदन,शरिश्ता की सफाई,पूर्व कांड के निष्पादन अगर लम्बित है तो उसे अपडेट करने का निर्देश दिया।आवेदक द्वारा दिए गए आवेदन पर क्या कार्यवाई हुई इसे अपडेट करें।साथ ही एसपी ने थाना परिसर की साफ सफाई का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान बगहा पुलिस अधीक्षक ने वाल्मीकिनगर स्थित महिला स्वाभिमान बटालियन भी गए।एसपी श्री शुशांत ने बताया कि संडे को सभी पुलिस कर्मी पूरे थाना परिसर की सफाई में सामूहिक योगदान करें। उन्होंने बीएमपी के बेहतर कार्य के लिए हवलदार को 5 सौ और जवानों को ढाई ढाई सौ रुपये देकर हौसला अफजाई की। थाना परिसर की साफ सफाई को देखकर पूर्व व वर्तमान थानाध्यक्ष की तारीफ की। शुक्रवार और रविवार के दिन साफ सफाई के लिए पुलिस कर्मियों से सामूहिक श्रमदान करने के लिए आह्वान किया।