AMIT LEKH

Post: सात वर्षीय छात्र ने स्कूल में चलाई गोली तीसरे कक्षा के छात्र को लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस

सात वर्षीय छात्र ने स्कूल में चलाई गोली तीसरे कक्षा के छात्र को लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना में नौ वर्षीय छात्र गम्भीर रुप से घायल हो गया बच्चे की नाजुक स्थिति को देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गया जहाँ बच्चे की हालत खतरे से बाहर है।

फोटो : संतोष कुमार

घायल बच्चे का नाम मो आसिफ पिता दिलशेर आलम गोली चलाने वाला छात्र भी निजी स्कूल में पहली कक्षा का छात्र है। घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि आसिफ स्कूल की प्रार्थना के बाद कमरे में गया था ठीक उसी वक्त स्कूल में पढ़ रहा सात वर्षीय एल के जी का एक छात्र कमरे में प्रवेश किया और आसिफ पर गोली चला दी इसे सयोंग कहा जाए आसिफ पर गोली चलते ही नीचे की तरफ झुक गया और गोली बाएं हथेली में लग गई।

छाया : अमिट लेख

गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग जमा हो गए आनन फानन में परिजनों ने त्रिवेणीगंज पुलिस को घटना की जानकारी दी घायल बच्चे को घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ ड्यूटी पर तैनात डॉ देव दिवाकर के द्वारा प्राथमिक किया जा रहा है। गोली चलाने वाला छात्र भी निजी स्कूल सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में बतौर पूर्व में गार्ड का काम कर रहे मुकेश यादव का पुत्र है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गोलीबारी की घटना से गुस्साए स्थानीय लोगो ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एनएच 327 ई सड़क जाम कर दिया। जाम की खबर मिलते ही स्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों समझा बुझा कर जाम हटा दिया।

छाया : अमिट लेख

लेकिन कुछ समय बाद ही पुनः लोगो ने पुलिस पर शिथिलता बरतने का आरोप मढ़ते हुए एक बार फिर सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेवाजी की जाम की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की कतार लग गई दुबारा जाम की खबर के बाद त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभू नाथ ने जाम स्थल पर पहुंचकर लोगो को समझाने और आरोपी की शीध्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया जिससे लोगो ने जाम हटा लिया। इस बीच घटना के बाद स्कूल में सेकड़ो की संख्या में पहुंचे लोगो ने स्कूल में जमकर बबाल काटा लोगो ने स्कूल के कार्यालय में लगे शीशे को तोड़ दिया वही आरोपी छात्र के पिता मुकेश यादव के द्वारा स्कूल में छोड़े गए बाइक को तोड़फोड़ कर छतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए स्कूल संचालक सन्तोष झा को हिरासत में ले लिया जिससे पूछताछ की जा रही है। महज सात साल के छात्र द्वारा नौ वर्षीय छात्र द्वारा गोली मारे दिए जाने की घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गया है इसे लेकर तरह तरह की चर्चाएं की जाने लगी है।लोगो को यकीन ही नही हो रहा कि महज सात साल के बच्चे द्वारा गोली चलाने का दुःसाहस किस कदर किया जा सकता है लोगो ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अब तो बच्चे को स्कूल भेजने में डर लग रहा है। गोली लगने से घायल हुए नौ वर्षीय बच्चे आसिफ के परिजनों का आरोप है कि जिस जमीन पर स्कूल चल रही है वह पहले से ही विवादित है स्कूल में गार्ड के रूप में पूर्व में कार्यरत मुकेश यादव ने जमीन पर दावा थोक रहे घायल बच्चे को साजिशन टारगेट बनाया और दहशत फैलाने का काम किया जिससे विवाद को बन्दूक के दम पर रोका जा सके। परिजनों के आरोप में क्या सच्चाई है यह जांच का विषय है बच्चो के कंधे पर स्कूल का बैग ठीक से संभलता नही वह स्कूल बैग में रिवाल्वर लेकर प्रवेश करता है और अपने ही स्कूल के छात्र पर बेखोफ गोली चला देता है अब सवाल उठता है कि किसी की नजर छात्र के हाथ में मौजूद रिवाल्वर पर क्यों नही पड़ी बल्कि क्लास प्रारंभ होते ही सभी बर्ग के टीचर अपने क्लास में मौजूद रहते है यह भी जांच का विषय है।अब तक कि कार्यवाही में पुलिस ने स्कूल में रखे दो बाइक एवं कार को जब्त कर लिया और थाना लाई है। वही आरोपी छात्र के पिता की बाइक भी जब्त कर लिया गया है। घटना के बाद से आरोपी छात्र व छात्र के पिता मुकेश यादव की सरगर्मी से तलाश कर रही है।बच्चे द्वारा जिस हथियार का प्रयोग किया गया उसमे लगने वाला मैगजीन भी बरामद किया गया है वही आरोपी छात्र के बैग से खाली खोका बरामद किया गया है। घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिपिन कुमार ने बताया कि स्कूल एसेंबली के दौरान एक बच्चा बेग में रिवाल्वर लेकर आसिफ नाम के बच्चे पर गोली चला दी जिससे बच्चा घायल हो गया है बच्चे की जान खतरे से बाहर है सभी पहलुओं पर जांच प्रारम्भ कर दी गई है। इकलौते बेटे को गोली लगने की खबर के बाद रोती बिलखती स्कूल के समक्ष खड़ी मां रुखसाना प्रवीण ने कहा कि हमारी किसी से दुश्मनी भी नही है फिर मेरे बेटे को गोली क्यों मारी गई ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो को फांसी होनी चाहिए। घटना के पीछे जमीन विवाद की भी बात सामने आ रही है परिजन भी इसी एंगल को जोड़ कर घटना को अंजाम दिए जाने की बात कह रहे है वही पुलिस जांच की बात कह रही है लेकिन घटना की परिणीति इस रूप में सामने आने के बाद भी लोग स्तब्ध है।

Recent Post