विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद पूरे देश में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, इस हादसे के बाद अब पटना प्रशासन भी एक्सन में है। वहीं, खान सर के कोचिंग को लेकर अभी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। दिल्ली की एक कोचिंग संस्थान की लाइब्रेरी में तीन छात्रों की मौत की घटना ने सभी को झकझोर दिया है। अब प्रशासन अवैध तरीके से चल रहे कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई कर रहा है। बिहार के पटना में कोचिंग संस्थानों पर एसडीओ टीम ने मंगलवार को छापा मारा था। इस कार्रवाई के बाद अब एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। बिहार के प्रसिद्ध शिक्षाविद खान सर के कोचिंग इंस्टिट्यूट में ताला लग गया है। राजधानी पटना के बोरिंग रोड कैंपस में ताला लगा है। वहीं, बातचीत में कोचिंग के गार्ड ने बताया कि कोचिंग के मलिक ने कहा कि ताला लगा दीजिए और अगर बच्चे आते हैं तो उन्हें कह दीजिए कि फिलहाल कोचिंग बंद है।
जांच के लिए प्रशासन ने बनाई है स्पेशल टीम :
बता दें कि भिखना पहाड़ी में खान सर के कोचिंग कैंपस में डीएम की बनाई गई स्पेशल टीम पहुंची थी। एसडीएम के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल जांच करने पहुंची थी। इसके बाद आज बोरिंग रोड के ब्रांच में ताला लग गया है। वहीं, कोचिंग संस्थानों की जांच के दौरान प्रशासन के अधिकारियों ने कागजात की मांग की थी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोचिंग में क्या एतियात बरते जा रहे हैं? उसका पूरा डिटेल प्रशासन ने मांगा है।