AMIT LEKH

Post: गांजा तस्कर नदी में छलांग लगाकर फरार, 54 किलो गांजा बरामद

गांजा तस्कर नदी में छलांग लगाकर फरार, 54 किलो गांजा बरामद

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

शातिर तस्कर शायद जान चुका था की आगे जाल बिछा हुआ है और किनारे तक पहुँचने से ही पहले दूर से ही नाँव से नदी में छलांग मार भागने मे सफल हो गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 45 वी बटालियन के जवानों ने 54 किलोग्राम गांजा को जब्त किया है। इधर, एसएसबी 45 वी बटालियन के कमांडेंट ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कोसी नदी के रास्ते गांजा की खेप को भारतीय क्षेत्र में लाया जा रहा था। जिसको नाकाम कर दिया गया है। वही जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना तंत्र से सूचना मिली थी कि कटैया क्षेत्र को इस बार तस्कर गाँजा को पार कराने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। जिसके लिए सीमा स्तम्भ संख्या 207/ 9 को चुना गया है। सूचना के विश्वसनीयता को देखते हुए कटैया के समीप नदी क्षेत्र मे सहायक उप-निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व मे 03 अन्य का दल बना कर नाका लगाने भेज दिया गया। लेकिन कई घंटे के इंतजार करने के बाद देखा की एक व्यक्ति अकेले नाँव मे सामान लादे चौकन्ना के साथ कोशी नदी पार करने की कोशिश मे धीरे-धीरे किनारे की ओर आने की कोशिश कर रहा है। लेकिन, जैसे नाका दल को उसके व्यवहार मे शक हुआ वैसे ही दल सतर्क होकर उसे सामान सहित दबोचने को तैयार हो गए। लेकिन शातिर तस्कर शायद जान चुका था की आगे जाल बिछा हुआ है और किनारे तक पहुँचने से ही पहले दूर से ही नाँव से नदी में छलांग मार भागने मे सफल हो गया। नाका दल द्वारा पीछा किया गया। वह नेपाल प्रभाग की ओर भाग गया। नाव की तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में दल को 3 पैकेट गाँजा भरा मिला। गाँजा का वजन करने पर कुल 54 किलोग्राम पाया गया। इसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 25 लाख रूपये आंकी गयी है। इधर, आवश्यक कागजी कार्यवाई के उपरांत जब्त किए गए नाव तथा गांजे को जिले के बीरपुर पुलिस स्टेशन को सुपुर्द किया गया।

Recent Post