AMIT LEKH

Post: दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़त में तीन लोग घायल

दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़त में तीन लोग घायल

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट : 

घायलों में पथरागौरधय वार्ड नंबर चार निवासी अठारह बर्षीय नीरज कुमार व दूसरी बाइक चालक साठ बर्षीय रामलखन मंडल एवं बत्तीस बर्षीय सहदेव मंडल शामिल है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के पथरा गौरधय पंचायत वार्ड नंबर चार में ग्रामीण सड़क पर बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया।

फोटो : संतोष कुमार

जहां अनुमंडलीय अस्पताल में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ. देव दिवाकर के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों में पथरागौरधय वार्ड नंबर चार निवासी अठारह बर्षीय नीरज कुमार व दूसरी बाइक चालक साठ बर्षीय रामलखन मंडल एवं बत्तीस बर्षीय सहदेव मंडल शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को नीरज कुमार त्रिवेणीगंज बाजार से अपने घर जा रहे थे इसी दौरान गांव के ग्रामीण सड़क पर सामने से आ रही दूसरी बाइक से आमने -सामने की टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक पर सवार तीनों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गया । घायल रामलखन मंडल नीरज का पिता बताया जाता है।

Comments are closed.

Recent Post