जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड पच्चीस में मंगलवार की देर रात्रि त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या के 169/24 के आरोपी के द्वारा पीड़ित परिजन को एकबार फिर मारपीट कर लूटपाट किया गया है। मामले को लेकर पीड़ित बिंदा देवी ने थाने में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने दर्ज शिकायत में कहा है कि मंगलवार की संध्या करीब सात बजे मैं मेरे पति व गर्भवती पुतोहू खाना खाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान परोस के बिरेन्द्र नोनिया, अरुण नोनिया, रामदेव नोनिया, उमा देवी अरुण नोनिया पिंकी देवी,सरिता देवी सहित आधा दर्जन युवक अपराधियों के साथ घर पर आकर मेरी गर्भवती पुतोहू से मारपीट करने लगा। जिसके बाद हम पति-पत्नी रोकने का प्रयास किया तो सभी लोगों ने अभद्र गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और मेरे पति का गला दबाने लगें। सरिता देवी व उमा देवी ने अज्ञात अपराधी युवकों के साथ मिलकर घर में घुसकर नगद 25000 हजार रुपए व घर के सभी अनाज सामग्री लूट लिया। उन्होंने दर्ज शिकायत में कहा कि मेरा पुत्र प्रदेश में रहकर मजदूरी करते है। मुझे आशंका है कि आरोपी लोग मेरे पुत्र के अनुपस्थिति में हमलोगों को जान से मार सकते है।