AMIT LEKH

Post: गंडक बराज से नेपाली युवक का शव नेपाल पुलिस ने बरामद कर नवलपरासी भेजा

गंडक बराज से नेपाली युवक का शव नेपाल पुलिस ने बरामद कर नवलपरासी भेजा

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

बतादें कि नेपाल से बहते हुए शव गंडक बराज के 2 नम्बर फाटक में आकर लग गई जिसकी जानकारी नेपाल पुलिस और नेपाल एपीएफ को मिली

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर के इंडो नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज से नेपाल पुलिस ने नेपाली युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नवलपरासी अस्पताल भेज दिया है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

नेपाल एपीएफ के इंस्पेक्टर तेज बहादुर ठकुरी ने बताया की इसके मृत्य का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चल सकेगा। बतादें की गंडक बराज नारायणी गंडक नदी के ऊपर बना हुआ है। जिसमे नेपाल से शव बहते हुए नारायणी नदी के रास्ते गंडक बराज के गेट में आकर लग जाती है। बतादें कि नेपाल से बहते हुए शव गंडक बराज के 2 नम्बर फाटक में आकर लग गई जिसकी जानकारी नेपाल पुलिस और नेपाल एपीएफ को मिली। जानकारी मिलते ही नेपाल प्रशासन ने रेस्क्यू कर नेपाल स्थित नवलपरासी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Comments are closed.

Recent Post