AMIT LEKH

Post: वाल्मीकिनगर में चरम पर हो रहा है प्रतिबंधित नशीली दवाओं का कारोबार

वाल्मीकिनगर में चरम पर हो रहा है प्रतिबंधित नशीली दवाओं का कारोबार

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

नशीली दवा के सेवन के लिए दर्जनों की संख्या में पहुंच रहे नेपाली युवक

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा पुलिस जिला के इंडो नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर में इनदिनों नशीली दवाओं का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। जहां नेपाल के युवक प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के लिए वाल्मीकिनगर पहुंच रहे हैं। बतादें की वाल्मीकिनगर स्थित 3 आरडी,टंकी बाजार आदि जगहों के दवा विक्रेताओं द्वारा इन एडिक युवकों को बिना डॉक्टर के पर्ची के दवा ऊंचे दामो पर बेचा जाता है। नेपाल के एडिक युवक दर्जनों की संख्या में वाल्मीकिनगर पहुंचते हैं। जहां सहजता से इन्हें प्रतिबंधित दवा मिल जाते हैं। हालांकि इस बात को लेकर पूर्व में वाल्मीकिनगर के नवयुवकों द्वारा पूर्व में प्रदर्शन भी किया गया था और स्वास्थ्य विभाग के ड्रग्स डिपार्टमेंट के द्वारा छापेमारी कर करवाई भी की गई थी। लेकिन समय बीतने के साथ ही फिरसे यह गोरखधंधे का कारोबार परवान चढ़ गया है। बतातें चलें कि इन नशेड़ी नेपाली युवकों के संगत में वाल्मीकिनगर के कई युवकों ने अपनी जान गवां चुके हैं। ज्ञात हो कि कुछ वर्ष पूर्व एक नेपाली युवक एक दुकान के सामने प्रतिबंधित दवा के ओवर डोज़ के कारण कुर्सी पर बैठे बैठे उसकी मृत्यु हो गई थी तो वही रेशम विभाग के जंगल से सड़े गले हालत में ओवर डोज़ के कारण हुई मौत से नेपाली युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था। बतातें चलें कि तीन दिन पूर्व नेपाली दो युवकों को प्रतिबंधित दवा के भारत से नेपाल तस्करी करने के जुर्म में नेपाल पुलिस व नेपाल एपीएफ के जवानों ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवक के पास से प्रतिबंधित दवा औरनेक्स 100 एमएल का 14 बोतल,स्पास्मोकेन का 180 तबलेट्स,नाइट्रोवेट केन का 45 तबलेट्स बरामद किया गया था। नेपाल सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए ड्रग्स वाल्मीकिनगर के एक दवा विक्रेता के यहां से खरीदी गई थी। जानकारी के लिए बतादूँ की इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी, लैंड कस्टम, सीआईडी, आईबी, बिहार पुलिस जैसे महकमे कार्यरत हैं, वहीं नेपाल एपीएफ और एसएसबी के बीच प्रति माह इन्ही गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए बैठकें होती रहती है। इसके बावजूद इंडो नेपाल के सीमाई क्षेत्रों में इस तरह की गतिविधियां धड़ल्ले से की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post