AMIT LEKH

Post: सड़क किनारे टहल रहे एक बुज़ुर्ग को बाइक सवार ने मारी ठोकर मौत

सड़क किनारे टहल रहे एक बुज़ुर्ग को बाइक सवार ने मारी ठोकर मौत

विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :

चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते मोतिहारी रेफर कर दिया गया

परिजनों द्वारा मोतिहारी ले जाने के क्रम में देर रात उसकी मौत हो गई

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण

सुशांत सिंह

– अमिट लेख

मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। गोला चौक के निकट एक बाइक सवार ने पैदल टहल रहे एक बुजुर्ग को ठोकर मार गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना सोमवार के रात की है। सूचना पर पुअनि मधुकर कुमार सदल पहुंच घायल को स्थानीय सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते मोतिहारी रेफर कर दिया गया। परिजनों द्वारा मोतिहारी ले जाने के क्रम में देर रात उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान नगदाहा पुरनहिया निवासी 70 वर्षीय छोटेलाल राय के रूप में हुई। इस घटना में बाइक चालक भी जख्मी है। उसका इलाज मोतिहारी में चल रहा है। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष शंभु कुमार मांझी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। बाइक चालक की पहचान की जा रही है।

Recent Post