AMIT LEKH

Post: गैरेज में लगे 11 ट्रक से चोरों ने बैटरी व डीजल की चोरी कर ली

गैरेज में लगे 11 ट्रक से चोरों ने बैटरी व डीजल की चोरी कर ली

विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :

सीसीटीवी से चोर की पहचान के बाद अगले दिन चोरों ने उनके मोटर्स पार्ट्स दुकान का ताला तोड़ बैट्री, क्लच प्लेट, टीवी व सीसीटीवी का डीवीडी की चोरी कर ली

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण

सुशांत सिंह
– अमिट लेख

मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)।  मुफस्सिल थाना अंतर्गत चंद्रहिया में मोटर्स पार्ट्स व्यवसायी मनोज सिंह के गैरेज में लगे 11 ट्रक से चोरों ने बैटरी व डीजल की चोरी कर ली। सीसीटीवी से चोर की पहचान के बाद अगले दिन चोरों ने उनके मोटर्स पार्ट्स दुकान का ताला तोड़ बैट्री, क्लच प्लेट, टीवी व सीसीटीवी का डीवीडी की चोरी कर ली। मनोज रघुनाथपुर मजुराहा के रहने वाले है। घटना को लेकर उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चंद्रहिया के अजित कुमार उर्फ राजा कुमार नामक युवक को आरोपित किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। चोरी का सामान अभी बरामद नहीं हुआ है। सामान की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

Recent Post