विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :
यह संगठन केवल शैक्षिक संस्थानों में ही नहीं बल्कि समाज के उत्थान एवं राष्ट्रहित में अग्रसर है
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्बी चम्पारण
सुशांत सिंह
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मोतीहारी जिला इकाई के तत्वाधान में मैथमेटिक्स टुडे कोचिंग चांदमारी में कोचिंग संचालक डी.के. मिश्रा और अभावीप के राज्य विश्वविद्यालय प्रमुख डॉ. अमित कुमार सर के द्वारा स्वामी विवेकानंद एवं सरस्वती माता के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर विद्यालय सदस्यता अभियान का उद्घाटन किया गया। डॉ.अमित सर ने कहा कि अभाविप विश्व की सबसे बड़ी छात्र संगठन है तथा यह संगठन 1949 से आज तक पूरे भारत में सक्रिय भूमिका निभा रही है। यह संगठन केवल शैक्षिक संस्थानों में ही नहीं बल्कि समाज के उत्थान एवं राष्ट्रहित में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि यह संगठन व्यक्ति निर्माण और चरित्र निर्माण के साथ-साथ राष्ट्र के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रही है। वहीं पर डी. के. मिश्रा ने स्लोगन के माध्यम से छात्रों को बताया कि सपने वह नहीं होते जो आप सोते वक्त देखते हैं, सपने वह होते हैं जो आपको सोने नहीं देते। छात्रों में जुनून होना चाहिए और आप सभी छात्रों को यह गर्व होना चाहिए की दुनिया के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् में जुड़कर छात्र हित के साथ-साथ राष्ट्रहित में अपना योगदान देना चाहिए। इस मौके पर अभाविप के जिला संयोजक सोनू कुमार सिंह, नगर मंत्री हिमांशु सिंह, प्रदेश कार्यकरणी मंगल सिंह, कॉलेज अध्यक्ष शशि कुमार, कॉलेज सोशल मीडिया प्रभारी वरुण कुमार, कॉलेज राष्ट्रीय कला मंच आयुष कुमार, रीना कुमारी, अलका कुमारी, रूपम कुमारी, अमृता कुमारी, अंकित कुमार, शुभम कुमार, अनिल कुमार, सचिन कुमार, विकास, मोनू , बबलू, अजय, शशि शेखर, मनु आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।