AMIT LEKH

Post: राजद कार्यालय में आहूत तीन दिवसीय प्रशिक्षण में पहुंचे तेज़स्वी

राजद कार्यालय में आहूत तीन दिवसीय प्रशिक्षण में पहुंचे तेज़स्वी

बीजेपी के शराब मामले से जुड़ी टिप्पणी पर कसा तंज

बोले बीजेपी झूठ बोलने की फैक्ट्री है

अमित कुमार
– अमिट लेख
पटना,(विशेष)। बुधवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेज़स्वी यादव राजद कार्यालय में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण में पहुंचे। उन्होंने, उपस्थित पत्रकारों को इस प्रशिक्षण के बाबत जानकारी देते हुये बताया की पार्टी की वैचारिक मज़बूती के लिए ऐसे प्राधिक्षण जरुरी हैं। उन्होंने कहा की प्रशिक्षण उपरांत हमारे पार्टी के लोग अपने लोगों को वैचारिक मजबूती प्रदान करेंगे। इस अवसर पर पत्रकारों ने जब यह पूछा की शराब मामले में बीजेपी के कहना है की आश्रितों को मुआवजा उनके दबाव बनाने पर दिया गया है। तेजस्वी ने शांतचीत ढंग से तंज कसा की यह तो उनकी आदत है। बीजेपी हमेशा से झूठ बोलती है, झूठ बोलने की फैक्ट्री है बीजेपी, मैन्युफैक्चरर है, होलसेलर है और झूठ बोलने का डिस्ट्रीब्यूटर भी है आपलोग काहेला उसकी बातों को मं लेते हैं।

Comments are closed.

Recent Post