AMIT LEKH

Post: एसएसबी ने तस्करी के 6 बैल पकड़े किया पुलिस के हवाले

एसएसबी ने तस्करी के 6 बैल पकड़े किया पुलिस के हवाले

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

नाका गश्ती टीम को देखते ही तस्कर घने जंगल और अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकलने में कामयाब रहे

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज)। इंडो नेपाल सीमा रहुआ टोला कैम्प के एसएसबी जवानों ने नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे 6 बैलों को पकड़ वाल्मीकिनगर पुलिस के हवाले कर दिया है। एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक जसवंत सिंह ने थाना में प्रेसित सुपुर्द आवेदन के माध्यम से बताया कि रहुआ टोला जंगल की तरफ से जहाँ रात्रि गश्ती कर रहा था। करीब 4 बजे विवादित सुस्ता के तरफ से कुछ तस्करों के द्वारा लाए जा रहे बैलों को देखा। लेकिन नाका गश्ती टीम को देखते ही तस्कर घने जंगल और अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकलने में कामयाब रहे। जब आसपास देखा तो कोई भी नज़र नहीं आया। बैलों की संख्या 6 थी जिसमे काले रंग का 2,सफेद रंग का 3 और भूरे रंग का एक कुल 6 बैलों को बरामद किया,जिसे वाल्मीकिनगर पुलिस के हवाले कर दिया।

Comments are closed.

Recent Post