AMIT LEKH

Post: नदी घाटी योजना हाई स्कूल के लाइब्रेरी से तक्षक नाग सांप का रेस्क्यू

नदी घाटी योजना हाई स्कूल के लाइब्रेरी से तक्षक नाग सांप का रेस्क्यू

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या”

न्यूज़ संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक की माने तो यह सांप एक स्थान से दूसरे जगह तक हवा में तैरते हुए पहुंचे की कला में माहिर होते है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर स्थित एक मात्र हाई स्कूल नदी घाटी योजना उच्च विद्यालय के लाइब्रेरी से एक तक्षक नाग सांप का वन कर्मियों की रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ लिया। जिसे वीटीआर जंगल मे सुरक्षित छोड़ दिया। बतादें की तक्षक नाग सांप को लाइब्रेरी की दीवार पर रेंगते देख किसी ने सोशल मीडिया साइट पर वीडियो वायरल कर रेस्क्यू टीम भेजने की गुहार लगाई। तत्काल रेस्क्यू टीम हाई स्कूल पहुंचकर तक्षक सांप का रेस्क्यू कर लिया। न्यूज़ संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक की माने तो यह सांप एक स्थान से दूसरे जगह तक हवा में तैरते हुए पहुंचे की कला में माहिर होते है। ये ज्यादा जहरीला नहीं होता है इसके काटने से आदमी के पेट मे दर्द,उल्टी व चक्कर आने लगता है कुछ देर के लिए पीड़ित व्यक्ति बेहोश हो जाता है मगर उसकी मृत्यु नहीं होती है।

Recent Post