जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
शराब की अनुमानित कीमत 40 लाख रूपए बताए जा रहे
प्रेस वार्ता कर एसपी सुपौल शैशव यादव ने मामले की जानकारी दी
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल अंतर्गत जदिया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात्रि में जदिया पेट्रोल पंप के समीप त्रिवेणीगंज रानीगंज सड़क मार्ग एनएच 327ई पर एक गिट्टी लोड हईवा ट्रक नम्बर जेएच 028 पी 3753 से 2603.95 लीटर कुल 8 हज़ार 5 सौ 94 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ा है।
मौके पर पहुंची पुलिस की दबिश देख चालक,उप चालक,तस्कर सब फरार हो गए।जदिया पुलिस की इस कार्यवाई से अवैध शराब माफियाओं और तस्करों में हड़कंप मच गया है। बरामद अवैद्य शराब की अनुमानित कीमत 40 लाख रूपए बताए जा रहे हैं। पुलिस ने कुल 2603.95 लीटर अवैध अंग्रेज़ी शराब और हाइवा ट्रक दोनों को विधिवत जब्त कर लिया है। प्रेस वार्ता कर अभी मामले की जानकारी देते हुए सुपौल एसपी शैशव यादव ने बताया कि हमलोगों को गुप्त सूचना मिली थी कि 2 अगस्त 2024 को शराब की एक बड़ी खेप तस्कर ले जा रहे है। उस आधार पर एसएचओ जदिया द्वारा एक टीम गठित कर एनएच 327ई पर सघन वाहन चेकिंग किया गया, उसी क्रम में एक हाइवा ट्रक आ रही थी। जिसे रोकने का इशारा किया लेकिन ट्रक रुकी नहीं आगे बढ़ गई। पुलिस की टीम उसको संभल कर पीछा किया तो वह ट्रक जदिया पेट्रोल पंप के पास आ गया और वहीं रात में अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक के ड्राइवर ट्रक छोड़ फरार हो गए।ट्रक की तलाशी ली गई तो हाइवा ट्रक के पीछे गिट्टी रखा हुआ था उस गिट्टी के अंदर छुपाकर रखे गए करीब 2 सौ 92 पेटी और 50 बोतल शराब उसमें था जिसे बरामद किया गया है इसका अभी अनुसंधान जारी है हमलोग इसके बैकवर्ड और फॉरवर्ड के गिरफ्त में होंगे। आपको बता दें कि बरामद अवैद्य अंग्रेज़ी शराब में सेवन हॉर्स व्हिस्की कंपनी के 750ml के 888 बोतल, 375ml के 2825 बोतल, 180ml के 3824 बोतल और रॉयल पार्टी व्हिस्की कंपनी के 180ml के 1057 बोतल कुल 8594 बोतल अंग्रेज़ी शराब शामिल हैं।