AMIT LEKH

Post: जाति आधारित जन गणना का जिलाधिकारी पटना ने लिया जायजा

जाति आधारित जन गणना का जिलाधिकारी पटना ने लिया जायजा

बिहार जाति आधारित गणना- 2022 का द्वितीय चरण

जिले के कुल 45 चार्ज द्वारा अबतक कुल 65000 परिवार की गणना पूर्ण की गई है

15 मई तक जातीय गणना कार्य पूरा कर लिया जाएगा

स्टेट हैड अमित कुमार की रिपोर्ट :

– अमिट लेख

पटना, (विशेष)। जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह बुधवार के दिन पटना जिलान्तर्गत जातीय गणना कार्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा की एक महीने में जिले के सभी कार्य को पूरा करना है। उन्होंने बताया कि 15 मई तक जातीय गणना का कार्य पटना जिला में पूरा करने का लक्ष्य है। जिन लोगों का जातीय गणना छूट जाएगा उन्का अंतिम चरण में जातीय गणना कराने पर विचार होगा।

Recent Post