जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
दोनों पक्षों के सभी जख्मियों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत मानगंज वार्ड नंबर दो में सोमवार को जमीन विवाद लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। आपसी विबाद में जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें पांच महिला सहित सत्रह लोग जख्मी हो गए।
इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में आग भी लगा दी। आगजनी की सूचना पर अग्निशमन टीम पहुंचकर आग पर काबू पाया। मिली जानकारी अनुसार सोमवार को शंभु मेहता व समरेश मेहता के बीच किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। दोनों पक्षों में कई दिन से विवाद की चिंगारी सुलग रही थी।
सोमवार को दोनों पक्षों में हुई कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। मामला तूल पकड़ने पर दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चल गई। इसमें प्रथम पक्ष के शंभु मेहता, सिंधु मेहता, अजय कुमार, संजू देवी, चुनिया देवी, खुशबू कुमारी, सदानंद मेहता, निशु कुमार वही द्वितीय पक्ष से सरमेश मेहता, श्रवण मेहता, संजय मेहता, सुधीर मेहता, संजू देवी, रामभजन मेहता, मनोज मेहता, रुक्मणि देवी, राजन कुमार शामिल है। दोनों पक्षों के सभी जख्मियों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. देव दिवाकर ने द्वितीय पक्ष से सरमेश मेहता की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। इस बाबत जदिया थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों का जमीन संबंधी मामला जनता दरबार में लंबित है। सनठी रखने को लेकर मारपीट व आगजनी हुई है। अभी आवेदन प्राप्त नही हुआ है। दोनों पक्षों के तरफ से आवेदन देने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।