AMIT LEKH

Post: भ्रष्टाचार पर जाँच कराएं नहीं तो छेड़ेंगे अभियान : नेता प्रतिपक्ष

भ्रष्टाचार पर जाँच कराएं नहीं तो छेड़ेंगे अभियान : नेता प्रतिपक्ष

प्रधानमंत्री आवास योजना में चढ़ावे की राशि नीचे से ऊपर तक जाती है : नेता प्रतिपक्ष 

नेता प्रतिपक्ष ने किया नीतीश सरकार पर हमला बोले मुख्यमंत्री राज्यव्यापी ऐसे भ्रष्टाचारों की जाँच कराएं

जनता को सन्देश देते हुये बोले सोंचे और समझें चढ़ावे की राशि आखिर किन किन को जाता है

जाँच हो अन्यथा भाजपा चलाएगी अभियान हर विधानसभा स्तर पर होगा जन संवाद

अपराधी की गोली से कौन मरा, दारू, बालू और जमीन माफियाओं पर करें काररवाई अन्यथा करेंगे पीआईएल दायर

जब हमारी सरकार बनेगी कराएँगे स्पीडी ट्रायल

पटना डायरी के साथ हमारे स्टेट हैड अमित कुमार

– अमिट लेख
पटना, (विशेष)। राजधानी में आज आयोजित भाजपा के जनता दरबार को सम्बोधित करते हुये नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश राज में प्रदेश में छा रही अराजकता और प्रशासनिक निरंकुशता के तहत व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध जमकर मोर्चा खोला। नेता प्रतिपक्ष ने सपाट शब्दों में जताया की मुख्यमंत्री जी के यहाँ सोमवार को जनता दरबार लगती है।

मंगलवार को कैबिनेट है और बुधवार को हम लोग जनता दरबार लगाते है। इस परिपाटी में मुख़्यमंत्री के जनता दरबार की पोल खोलते हुये श्री सिन्हा ने कहा की मुख्यमंत्री के जनता दरबार में उनके अधिकारी सलेक्ट करते है फिर कॉलेक्ट करते है और चयनित मामला हीं देखा जाता है। लेकिन, हमारे यहाँ खुला दरबार है जहाँ आप अपने मामलों को सीधे बयान कर सकते हैं। नेता प्रतिपक्ष की आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से मिल रही खबरों के आधार पर विजय सिन्हा ने सरेआम कहा की नीतीश सरकार में प्रदेश भर में प्रधानमंत्री आवास योजना में व्यापक पैमाने पर चढ़ावा लिया जा रहा है।

आपलोग सोंचते हैं की यह क्यों नहीं रुक रहा, क्योंकि यह चढ़ावा नीचे से ऊपर तक पहुंचाई जाती है। प्रखंड से जिला तक पहुँचती है चढ़ावे की धनराशि। वैसा हीं हश्र प्रदेश में नल-जल योजना की भीं है सही लाभुकों को लाभ नहीं मिल रहा और चढ़ावा भेंट कर अपात्रों को भीं लाभ दे दिया जाता है। इसलिए अब हम चुप नहीं रहेंगे, नीतीश कुमार जी प्रधानमंत्री आवास योजना सरीखे अन्य योजनाओं में मची लूट के विरुद्ध शीघ्र जाँच करावें अन्यथा हमारी पार्टी आगामी दिनों में इस अराजकता के खिलाफ सहयोग अभियान चलाएगी। हमारा अभियान हर जिला, हर विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों से शिकायतें बटोर सरकार को कार्यवाही हेतु भेजेगा। जो, जाँच नहीं करती है सरकार तो हम पीआईएल दायर करेंगे और जब हमारी सरकार आएगी एक एक कर सभी मामलों की जाँच कराई जाएगी और स्पीडी ट्रायल भी कराएंगे। उन्होंने यह भीं कहा की बीते दो सालों में प्रदेश की बागडोर गड़बड़ हो गयी है। इनके पलटी मारने के साथ हीं प्रदेश में अधिकारी बेलगाम हो गये हैं। हम मांग करते हैं इसकी जाँच हो। उन्होंने यह भी कहा की जब जब राजनितिक अस्थिरता आती है, अधिकारी अराजकता फैलाते हैं और जब अराजकता बढ़ जाती है तब भ्रष्टाचार चरम पर चढ़ जाता है

Comments are closed.

Recent Post