AMIT LEKH

Post: बाल तस्करी रोकने हेतु किया गया ज्वाइंट पेट्रोलिंग

बाल तस्करी रोकने हेतु किया गया ज्वाइंट पेट्रोलिंग

अपराध प्रवृति के लोगों में भय व्यक्त किया गया कि अगर कोई बाल तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल शोषण कार्य में लिप्त रहेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी

हमारे निचलौल ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :

– अमिट लेख

निचलौल, (महराजगंज)। जनपद में अंतर्राष्ट्रीय सीमा भारत नेपाल पर दिनांक 19-04-2023 को एसएसबी, पुलिस एवं पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति ने संयुक्त रूप से भारत-नेपाल सीमा के औरहवा से बहुआर बार्डर क्षेत्र में ज्वाइंट पेट्रोलिंग करके अपराध प्रवृति के लोगों में भय व्यक्त कराया कि अगर कोई बाल-तस्करी, बाल-विवाह, बाल-श्रम, बाल-शोषण कार्य में लिप्त रहेगा, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

और जनमानस से अपील किया गया कि बच्चों को नियमित स्कूल भेजें। और कहीं भी बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण या कानून उलंघन करने वालों के विरुद्ध यदि बच्चों को सहायता की जरूरत है। तो हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें, नजदीक पुलिस चौकी में सूचना देवें साथ हीं बार्डर क्षेत्र में एसएसबी को बताएं। इस अवसर पर एसएसबी 22वीं वाहिनी पथलहवा के प्रभारी अमिताभ शाहा ने बताया कि इसी तरह के संयुक्त प्रयास से मानव तस्करी रोकने में सफलता मिलेगी। पुलिस चौकी हेड कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों देश की सुरक्षा एजेंसियों एवं क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संगठन को आगे आना होगा। इस अवसर पर पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा-निचलौल के बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि बार्डर क्षेत्र के बहुआर, चौकी टोला, झुलनीपुर, सेमरहना, मटरा, रेगहिया, किसनपुर, शीतलापुर खेसरहा, ठूठीबारी में बच्चों को बाल-तस्करी, बाल-श्रम, बाल-विवाह, बाल-शोषण को रोकने के लिए कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर 22वीं वाहिनी एसएसबी पथलहवा के कांस्टेबल गणेश रघुनाथ देसले, शत्रुघ्न कुमार राय, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार ठाकुर, प्रणय हलदर, जुगेंद्र सिंह, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, पुलिस चौकी बहुआर से अभिलेष, प्रमोद शाह, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल के छेदी प्रसाद, शिव कुमार, साधना, शालिनी सिंह उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post