AMIT LEKH

Post: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर अलर्ट

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर अलर्ट

महराजगंज से जिला ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :

बॉर्डर की सुरक्षा को लेकर एसपी ने दिया कड़ा निर्देश

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। खबर महराजगंज जिले से है जहां स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद करदी गई हैं।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

सीमा से गुजरने वाले हर व्यक्ति की कड़ी तलाशी ली जा रही है, साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे की मदद से बॉर्डर पर निगरानी किया जारहा हैं। बता दें की महराजगंज जिले से लगा हुआ भारत नेपाल बॉर्डर की कुल लंबाई 84 किलोमीटर है।

भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा जांच करते एसएसबी जवान

जिस पर कई पगडंडिया भी हैं जिस पर आसानी से आवागमन होता रहता है। लेकिन, भारत नेपाल बॉर्डर पर इन दोनों सुरक्षा एजेंसीया सतर्क हो गई है। भारत से नेपाल या नेपाल से भारतआने जाने वाले लोगों की गहनता से जांच की जा रही है।

सीमा पर पैनी नज़र… आमजनों ने लहराया तिरंगा

एस एस बी के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी बढ़ा दी गई है जिले की पुलिस भी मुस्तैद है भारत नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस कप्तान सोमेंद्र मीणा ने सख्त निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही महाराजगंज जनपद में जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है जिसमें पुलिस व एस एस बी के जवान के साथ जिले के सभी विभाग के कर्मचारी भी भाग ले रहे हैं।

Recent Post