AMIT LEKH

Post: पेड़ गिरने से वाल्मीकिनगर बगहा सड़क मार्ग रहा बाधित

पेड़ गिरने से वाल्मीकिनगर बगहा सड़क मार्ग रहा बाधित

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

बतादें की सुबह करीब 6 बजे नौरंगिया और सिरिसिया के बीच बारिश की वजह से पेड़ जड़ से उखड़कर सड़क पर आ गिरा

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क मार्ग पर पेड़ के गिरने से कुछ घंटों के लिए सड़क पर आवागमन बाधित रहा। गिरे पेड़ को वनकर्मियों ने हटाकर जैम खुलवाया। बतादें की सुबह करीब 6 बजे नौरंगिया और सिरिसिया के बीच बारिश की वजह से पेड़ जड़ से उखड़कर सड़क पर आ गिरा। जिससे मुख्य सड़क मार्ग कुछ घंटों केलिए बंद हो गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। यात्रियों और वनकर्मियों के सहयोग से गिरे पेड़ को रास्ते से हटा कर आवागवन चालू कर दिया गया।

Recent Post