AMIT LEKH

Post: नाबार्ड कार्यालय का डीएम ने किया उद्घाटन, मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरौत्रा भी रहे मौजूद

नाबार्ड कार्यालय का डीएम ने किया उद्घाटन, मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरौत्रा भी रहे मौजूद

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

जिला विकास प्रबंधक कार्यालय का डीएम कौशल कुमार ने बुधवार को फीता काटकर उद्घाटन किया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अब नाबार्ड के तहत विभिन्न योजनाओं को गति मिलेगी। इसके लिए जिला विकास प्रबंधक कार्यालय का डीएम कौशल कुमार ने बुधवार को फीता काटकर उद्घाटन किया।

फोटो : संतोष कुमार

इससे पहले जिले में नाबार्ड का कार्यालय नहीं होने से संबंधित योजनाएं सहरसा से संचालित की जाती थी। लेकिन अब सुपौल में ही नाबार्ड के तहत जिले के ग्रामीण इलाके के किसान भी लाभान्वित होंगे। किसानों को कृषि के लिए ऋण और विभिन्न गांवों में पुल-पुलिया के निर्माण में नाबार्ड के तहत फाइनेंस की कोई कमी नहीं होगी।

उक्त बातें डीएम श्री कौशल कुमार ने कार्यालय के उद्घाटन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने नाबार्ड कार्यालय के खुलने पर हर्ष जताते हुए कहा कि इससे पहले जिले में नाबार्ड का कार्यालय नहीं था। अब सुपौल में भी कार्यालय खुल गया है तो इसका लाभ लोगों को मिलेगा। मौके पर नाबार्ड के मुख्य सचिव भारतीय प्रशासनिक सेवा के ब्रजेश मेहरोत्रा, सहरसा के अभिषेक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Recent Post