जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
अज्ञात चोर पांच लाख के सोने चांदी के बने आभूषण लेकर हुये फरार
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। शहर के थाना रोड स्थित तीन अलग-अलग ज्वेलर्स की दुकान में मंगलवार की देर रात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा लाखों रुपए के सोने चांदी के बने आभूषण को चोरी कर ली गई है।
इधर तीनो दुकान के दुकानदारो ने सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाया है। सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले में कार्रवाई की बात कही है। मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना से महज तीन मीटर पर दुरी पर अवस्थित सहरसा सुपौल मुख्य मार्ग के थाना रोड वार्ड नंबर पच्चीस में ओम ज्वेलर्स, अरुण ठाकुर ज्वेलर्स, और राज विक्की ज्वेलर्स तीनो दुकान अगल बगल में ही है। इन तीन दुकानों में रखे करीब पांच लाख के सोने चांदी के बने हुए आभूषण को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है।ओम ज्वेलर्स के प्रोपराइटर विकास ठाकुर ने बताया कि उनके दुकान में ग्राहक के आर्डर पर सोने और चांदी के बने हुए जेवर दुकान में रखे हुए थे।
तो दूसरे ज्वेलर्स के प्रोपराइटर अरुण ठाकुर ने कहा कि दुकान के पीछे से घुसकर अज्ञात चोरों ने लकड़ी के किबाड़ को तोड़ कर अंदर घुसे और फिर तीनो दुकानों में सेंधमारी करके सोने चांदी के बने आभूषण को चोरी कर फरार हो गए हैं। बुधवार को जब उन लोगों ने दुकान पहुंचकर खोला तो दुकान में सभी सामान गायब मिले। इसकी सूचना सुपौल सदर थाना अध्यक्ष को फोन कर दी गई। सदर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। उन्होंने कहा कि तीन अलग-अलग ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामले में छानबीन की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।