AMIT LEKH

Post: आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बनायी चुनाव कि रणनीति

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बनायी चुनाव कि रणनीति

पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने अपने दल के उम्मीदवारों को चुनाव में रिकॉर्डतोड़ बहुमत से विजयी बनाने के निमित्त आसन्न निकाय चुनाव पर व्यापक रणनीति बनाते हुये विचारों का आदान प्रदान किया

हमारे प्रतिनिधि की रिपोर्ट : 

– अमिट लेख

निचलौल डायरी। दिनांक 19/04/2023 को आम आदमी पार्टी की एक बैठक निचलौल में हुई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के सिसवा विधानसभा अध्यक्ष जाहिद अली ने की।

पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने अपने दल के उम्मीदवारों को चुनाव में रिकॉर्डतोड़ बहुमत से विजयी बनाने के निमित्त आसन्न निकाय चुनाव पर व्यापक रणनीति बनाते हुये विचारों का आदान प्रदान किया। इस अवसर पर बैठक मे नगर पंचायत निचलौल से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे

शैलेश पाण्डेय, बरगदवा से सुनिता देवी, जिगनहवा से उषा देवी, मिया मोहल्ला से रूपेश वर्मा, कोर्ट मोहल्ला से मोनू बाबू, घोडहवा से राकेश कनौजिया, लोहिया नगर से अंगद कसौधन, कृष्णा नगर से अंजूमआरा पत्नी तबारक अली पार्टी के सभासद पद के प्रत्याशी है। जिनका चुनाव निशान झाड़ू है। पार्टी के सभी कार्यकर्ता तन मन धन से इन लोगो का सहयोग करने चुनाव में प्रचार करने व ज्यादे से ज्यादे वोट दिलाना सबकी ज़िम्मेदारी मान चुनाव में घर-घर जाकर जन-जन से जनसम्पर्क करने का अभियान चलाने पर सहमति व्यक्त किये।

Recent Post