AMIT LEKH

Post: मारपीट में 14 घायल, तो,सड़क हादसे में दो महिलाएं हुईं ज़ख़्मी

मारपीट में 14 घायल, तो,सड़क हादसे में दो महिलाएं हुईं ज़ख़्मी

छपरा की डायरी

संयोजन : रूचि सिंह सेंगर
-अमिट लेख
मारपीट की घटनाओं में 14 लोग घायल

संवाददाता

– अमिट लेख
छपरा सदर/सारण। एकमा पुलिस अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में पांच महिलाएं समेत 14 लोग घायल हो गए। घायलों में अतसंन गांव के भुनेश्वर महतो, मधुमाला कुमारी, चन्द्रमणी कुमार, विमला देवी, कृष्ण कुमार, उदय कुशवाहा, शिवम कुमार, रंभा कुमारी, मुरली कुमार, दाउदपुर गांव के तारकेश्वर प्रसाद, कुन्दन कुमार, ऋतिक कुमार, विन्दालाल रामपुर गांव की अनिता देवी, जितना देवी शामिल हैं।

सड़क दुर्घटना में दो महिलाएं घायल

संवाददाता/सिटी रिपोर्टर
– अमिट लेख
एकमा/सारण। एकमा बाजार आ रहीं दो अलग-अलग गांवों की महिलाएं सड़क दुर्घटना का शिकार हो गईं। घायलों में नचाप गांव की पहचान कैलाशो देवी व राजापुर गांव की रीना देवी के रूप में हुई है। दोनों घायल महिलाओं का प्राथमिक उपचार एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कराया गया।

Recent Post