AMIT LEKH

Post: त्रिवेणीगंज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

त्रिवेणीगंज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

इस अवसर पर शानदार परेड, समकालिक मार्च पास्ट के साथ देशभक्ति की भावना को बढ़ाया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (ए.एल.न्यूज़)। अनुमंडल मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

फोटो : संतोष कुमार

सरकारी व निजी स्कूल के बच्चों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई। अपने निवास पर विधायक वीणा भारती, एसडीपीओ आवास पर एसडीपीओ विपिन कुमार, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ शंभूनाथ,नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव, एएलवाई कॉलेज में प्राचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख काजल देवी, इंस्पेक्टर कार्यालय में सर्किल इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय, राजस्व कार्यालय में भूमि सुधार उप समाहर्ता संस्कार रंजन,ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यपालक अभियंता जीवछ प्रसाद, गांधी मैदान में व्यापार संघ के अध्यक्ष सज्जन कुमार संत, कृषि कार्यालय में बीएओ अरविंद कुमार रवि ने झंडोत्तोलन किया।

छाया : अमिट लेख

विधिज्ञ संघ में अधिवक्ता राजकुमार हजारी, निबंधन कार्यालय में अवर निबंधक प्रशन्न कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. इंद्रदेव यादव, उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यपक मंसूर आलम,ललित नारायण पोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यपक सौरभ सुमन, रामकृष्ण भुनेश्वरी आदर्श उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यपक बिरेन्द्र कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

नगर परिषद कार्यालय में अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित :

त्रिवेणीगंज नगर परिषद कार्यालय त्रिवेणीगंज में मुख्य पार्षद संगीता यादव, कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल के द्वारा माननीय विधायक बीणा भारती, एसडीओ शंभूनाथ, एसडीपीओ विपिन कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता संस्कार रंजन आदि सहित जनप्रतिनिधियों व नगर परिषद के कर्मचारियों को शाल देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर वार्ड पार्षद सज्जन कुमार संत, पूर्व मुखिया बिजेन्द्र यादव, मुकेश कुमार, विवेक चौधरी, उप मुख्य पार्षद गीता देवी, पूर्व प्रमुख योगेंद्र यादव, किरण प्रकाश, अखिलेश कुमार, शंभु कुमार, लोकेश आदि मौजूद थे। आवासीय गुरुकुल स्कूल निकट खादी भंडार मैन रोड में स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिला। झंडात्तोलन होते ही स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जिसमें छोटे छोटे बच्चे तिरंगा के साथ भारत माता के जयकारे लगाते नजर आए।इस पावन अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण विद्यालय के निदेशक राकेश चौधरी ने किया। इस अवसर पर शानदार परेड, समकालिक मार्च पास्ट के साथ देशभक्ति की भावना को बढ़ाया गया। इस सम्मानीय अवसर पर विद्यालय प्रांगण भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा।

सभी ने राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। स्कूल के बच्चों ने सड़क पर सुबह में प्रभात फेरी के साथ साथ देश में मौजूद विविधताओं को प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया। झांकी में कई छात्रों ने भाग लिया कोई भारत माता बनकर, सैनिक के टोलियो, पेरिस ओलंपिक आधारित झांकी, पेड़ लगाया जीवन बचाए, हर घर नलजल योजना, सुख समृद्धि भारत एव घोड़े पर रानी लक्ष्मी बाई, महाराजा प्रताप सिंह घोड़े पर सवार ऐसा लग रहा था की सच में दोनो अपना रोल निभा रहे थे। सुनो गौर से दुनिया वालो एवं हम इंडिया वाले पर बच्चों ने अपने नृत्य से कार्यक्रम में धमाल मचा दिया। राकेश चौधरी ने झंडा रोहण के बाद स्थानीय लोगों के साथ पर्यावरण बचाने के लिए एक पौधा लगाने की अपील की। उन्होने बताया की प्रभात फेरी बच्चो द्वारा बैंड पार्टी और डीजे के साथ आकर्षक झांकी साथ मुख्य मार्ग से चिलौनी नदी तक लाया गया पुनः अनुमंडलीय मुख्यालय से स्कूल में समापन किया गया ।अनुमंडलीय मुख्यालय में गुरुकुल स्कूल का झांकी सबसे अच्छा और मुख्य आकर्षक का केंद्र रहा। देश की एकता व अखंडता की शपथ ली और देश की रक्षा का संकल्प दोहराया। झांकी के भाग लेने वाले बच्चे प्राची प्रिया कृष्णा स्वीटी, श्रेया, कृष्णा, साक्षी, सपना, आयुष झा, आरुषि, आशू भवानी, उज्ज्वल दिव्यशा झा सरोज नवीन सोनू, आयुषी, द्वारा झांकी में भाग लिया गया।

Recent Post