AMIT LEKH

Post: बाइक चोरी कर भाग रहा नाबालिग चोर ग्रामीणों की दबिश पर बाइक छोड़ भागा

बाइक चोरी कर भाग रहा नाबालिग चोर ग्रामीणों की दबिश पर बाइक छोड़ भागा

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

नाबालिग चोर ग्रामीणों की दबिश पर रास्ते में बाइक छोड़कर भाग गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के नरहा वार्ड नंबर सोलह में गुरुवार को संध्या बाइक चोरी कर भाग रहा नाबालिग चोर ग्रामीणों की दबिश पर रास्ते में बाइक छोड़कर भाग गया। पीड़ित के द्वारा तत्काल इसकी सूचना 112 पुलिस टीम को दी गई।

जिसके बाद पहुंची 112 पुलिस टीम के पीटीसी सुमित सिंह ने चोरी की बाइक को जब्त कर थाने ले गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र नरहा वार्ड नंबर सोलह निवासी पीड़ित मजदूर कलानंद सरदार नहर पर पटवा छुड़ाने गया था। उसी दौरान पड़ोस के दीपक यादव से बाइक मांगकर किसी काम के लिए वो अपने घर आया। घर के आगे बाइक खड़ी कर अपने आंगन चला गया जब लौटा तो बाइक गायब था। जिसके बाद काफी खोजबीन किया लेकिन बाइक का कोई अता-पता नही चल पाया। लगभग दो घन्टे के बाद बाइक चोरी कर भाग रहे नरहा वार्ड नंबर सोलह निवासी मंगल सरदार का नाबालिग पुत्र (दीपक सरदार) को ग्रामीणों ने लालपट्टी नहर पर बाइक सहित घेर लिया। लेकिन ग्रामीणों से नाबालिग चोर ने मारपीट करते बाइक छोड़कर भाग गया। जिसकी सूचना 112 पुलिस टीम को दी गई। इधर, बाइक मालिक दीपक यादव एवं मंगल सरदार ने थाने लिखित आवेदन दिया है। वही स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड में छोटी बड़ी चोरी की वारदात होती रहती है।

Recent Post