AMIT LEKH

Post: कोशी नदी में डूबने से एक व्यक्ति लापता

कोशी नदी में डूबने से एक व्यक्ति लापता

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

कोशी नदी डूबने से एक व्यक्ति लापता

एनडीआरएफ टीम के द्वारा लगातार की जा रही है खोजबीन

नदी में डूबे व्यक्ति का अब तक कोई सुराग नहीं

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के निर्मली थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघिया गांव में गुरुवार को एक घटना हो गई। जहां एक व्यक्ति कोसी नदी में डूबकर लापता हो गया।

फोटो : संतोष कुमार

जिसका खोजबीन स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम द्वारा किया जा रहा है। लेकिन गुरुवार के सुबह आठ बजे से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में लापता व्यक्ति का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है। हालंकि घटना की सूचना मिलते ही निर्मली अंचलाधिकारी मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। इधर घटना के बाद डूबकर लापता हुए व्यक्ति के लापता को लेकर परिवार वाले त्राहिमाम है।

लापता व्यक्ति निर्मली थाना क्षेत्र के दिघिया गांव निवासी पैंतालीस वर्षीय रामाकांत सिंह जो गुरुवार की सुबह भैंस को चारा खिलाने के लिए कोसी नदी किनारे गया था। इसी दौरान डूब कर लापता हो गया। निर्मली अंचलाधिकारी ने कहा एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई और अब रेस्क्यू टीम के द्वारा खोजबीन की जा रही है। लेकिन अब तक उसका शव बरामद नहीं किया जा सका है।

Recent Post