जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
भाईयों में बारिश की वजह से दरवाजे पर हुई कीचड़ को लेकर विवाद हो गया
आरोपी भाई ने शत्रुघ्न मंडल को धक्का देकर कीचड़ में गिरा दिया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के महेशुआ पंचायत के रहटा गांव वार्ड नंबर पांच में शुक्रवार को सुबह भाई-भाई के आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में रहटा गांव वार्ड नंबर पांच निवासी शत्रुघ्न मंडल उम्र तीस वर्ष जख्मी हो गया।
जिसे परिजनों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर उमेश कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया है। परिजनों ने बताया कि सगे भाईयों में बारिश की वजह से दरवाजे पर हुई कीचड़ को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपी भाई ने शत्रुघ्न मंडल को धक्का देकर कीचड़ में गिरा दिया। बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया जिससे उसका सिर फट गया और वह जमीन पर गिरकर चिल्लाने लगा।