AMIT LEKH

Post: अनियंत्रित यात्री बस ने ई-रिक्शा में मारी ठोकर, नवजात लड़का व बच्ची सहित महिला गंभीर

अनियंत्रित यात्री बस ने ई-रिक्शा में मारी ठोकर, नवजात लड़का व बच्ची सहित महिला गंभीर

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

सुपौल सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दस वर्षीय निधि की मौत हो गई

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र में शुक्रवार को एक अनियंत्रित बस की ठोकर से ई- रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया।

फोटो : संतोष कुमार

वही रिक्शा पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए घायलों में एक नवजात, एक दस बर्षीय लड़कीं व एक पच्चीस बर्षीय महिला बुरी तरह घायल हो गई। घटना त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के लालपट्टी वार्ड नंबर सत्रह स्थित डीएसपी आवास के समीप की है।

छाया : अमिट लेख

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की पिपरा की और से आ रही यदुवंशी ट्रेवल्स बस तेज रफ्तार से आ रही थी। इसी क्रम में त्रिवेणीगंज की ओर से आ रही सिटी रिक्शा को बस ने जबरदस्त तरीके से ठोकर मार दी। जिससे ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वही रिक्शा पर बैठे लोग रिक्शा से छिटक कर सड़क पर गिर गए। घायलों को आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां बेहतर इलाज के लिए पच्चीस वर्षीय रीना देवी व दस वर्षीय निधि कुमारी को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया। जहां सुपौल में इलाज के दौरान जख्मी निधि कुमारी की मौत हो गई।

जख्मी महिला व मृतिका बच्ची त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पथरा गोरधेय वार्ड नं तीन की रहने वाली बताई जा रही है। घटना के बाद बस चालक फरार हो गया। घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।

Recent Post