AMIT LEKH

Post: जिलाधिकारी ने जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र का किया निरीक्षण

बेतिया से हमारे उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

स-समय शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करने का निर्देश

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने आज जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) का औचक निरीक्षण किया।

फोटो : अमिट लेख

इस दौरान बारी-बारी से सभी काउंटरों पर जाकर कर्मियों से जानकारी ली गयी तथा योजना का लाभ लेने वाले आवेदकों से फीडबैक लिया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी एवं कर्मी अपने-अपने कार्यों का ससमय निष्पादन करें। जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में आये आवेदक/सह आवेदक से कुशल व्यवहार करें, उनकी बातों को गंभीरता से सुनें एवं उनके कार्यों को तत्परतापूर्वक निष्पादन कराना सुनिश्चित करें। सही रूप से फॉर्म भरने में आवेदकों को सहयोग करें। उन्होंने निर्देश दिया कि डीआरसीसी में छात्र-छात्राओं को समुचित परामर्श दें। डीआरसीसी के माध्यम से संचालित योजनाओं का ससमय लाभ बच्चों को मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। प्रबंधक, डीआरसीसी द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम से संबंधित कार्य प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। कुशल युवा कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना अंतर्गत जिले को प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्त उपलब्धि को लेकर जिलाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। साथ ही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से लक्ष्य के अनुरूप छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करने के लिए और अधिक प्रयास करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। निरीक्षण के क्रम में प्रबंधक, डीआरसीसी, प्रेम प्रकाश दिवाकर, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा विभाग, योगेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Recent Post