AMIT LEKH

Post: वीटीआर जंगल मे पेड़ों का पातन करते दो तस्कर रंगे हाथ गिरफ्तार

वीटीआर जंगल मे पेड़ों का पातन करते दो तस्कर रंगे हाथ गिरफ्तार

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

फॉरेस्टर आशीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कारर्वायी करते हुए सागवान के गुल्ली के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वन प्रमंडल 2 के सन्तपुर जंगल के समीप घोटवा टोला कक्ष संख्या 33 में रात्रि 9 बजे के करीब वन गश्ती टीम को गुप्त सूचना मिली कि वीटीआर जंगल मे सागवान पेड़ का पातन किया जा रहा है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

फॉरेस्टर आशीष कुमार ने फारेस्ट गार्ड ओमप्रकाश व अन्य सहयोगियों के साथ उक्त स्थल का घेराव कर दो तस्करों को हिरासत में ले लिया। फॉरेस्टर आशीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कारर्वायी करते हुए सागवान के गुल्ली के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए दोनों तस्कर प्रमोद कुमार सन्तपुर निवासी बताया जा रहा है। फिलहाल दोनों तस्करों पर वन अधिनियम के तहत कार्यवाई की जा रही है। बतादें की वीटीआर जंगल मे बेशकीमती लकड़ियों के बहुतायत पड़ें हैं जिसमे कई पेड़ की लकड़याँ आवास या फर्नीचर बनाने के काम आता है। इन पेड़ों पर तस्करों की नज़रे बनी रहती है और मौका मिलते ही पेड़ों का पतन कर लिया जाता है।

Recent Post