जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
साढ़े 4 लाख की राशि देकर की परिवार की मदद
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा में जहाँ मारपीट की घटना में हुए विकास मित्र की मौत के बाद शुक्रवार को उनके परिजनों से मिलने बिहार सरकार के मंत्री जनक राम पहुँचे। ज़िलें के प्रभारी मंत्री जनक राम ने छट्ठू राम के आश्रितों को करीब साढ़े चार लाख की सरकारी राशि बतौर मदद दिये जाने की जानकारी दीं। जो उनकी पत्नी के खाते में हस्तानंतरित भी क़र दिया गया है।दरअसल, एक अगस्त को नगर के वार्ड नं 16 पारस नगर में हुईं मारपीट की घटना में जख़्मी विकास मित्र की इलाज़ के दौरान 5 अगस्त को यूपी के गोरखपुर में मौत हो गईं थी। जिसके बाद परिजनों औऱ ग्रामीणों ने शव लाकर बगहा में बवाल काटा था। हालांकि पुलिस ने केस दर्ज़ क़र कार्रवाई तेज़ क़र दिया है। बावजूद इसके मृतक़ के आश्रित को बिहार सरकार अब सरकारी नौकरी देगी औऱ पत्नी को पेंशन मिलेगा। इसकी जानकारी एसी- एसटी कल्याण मंत्री औऱ पश्चिम चम्पारण जिला के प्रभारी मंत्री जनक राम ने दी है।