जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
इस घटना के बारे में वीटीआर के वनपाल अंशु कुमार ने बताया है की तेंदुआ का पग मार्ग है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। रामनगर प्रखंड के गुदगुदी गांव में बीती रात्रि वीटीआर जंगल से बाहर निकल तेंदुआ ने गाय के बछड़े का शिकार किया। रिहायशी इलाके की इस घटना के बाद स्थानीय लोग डर से सहम गए हैं। हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंचे चिउटाहा रेंज के वनकर्मी तेंदुआ के पग मार्ग की पहचान करने में जुटे हुए हैं। इस घटना के बारे में वीटीआर के वनपाल अंशु कुमार ने बताया है की तेंदुआ का पग मार्ग है। जिसके ट्रैकिंग में वन विभाग की टीम जुटी है। घटना स्थल पर एक टीम मौजूद रहेगी जो तेंदुआ कि निगरानी करेगी ताकि कोई बड़ी घटना न हो, वन विभाग की कोशिश है कि फ़िर किसी जान माल का नुकसान न हो लिहाजा वनकर्मी पहरेदारी क़र रहे हैं। वहीं पीड़ित किसान समेत मुखिया ने वन विभाग प्रशासन से मुआवजे का मांग किया है, जिसकी क्वायद में अधिकारी जुटे हुए हैं।