AMIT LEKH

Post: न्याय के लिए दर-दर भटक रही एक पीड़ित महिला

न्याय के लिए दर-दर भटक रही एक पीड़ित महिला

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

एक महिला ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की घटना में शामिल आरोपी को थाना से छोड़ दिये जाने को लेकर न्याय की गुहार लगाई है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (ए.एल.न्यूज़)। नगर परिषद क्षेत्र की एक महिला ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की घटना में शामिल आरोपी को थाना से छोड़ दिये जाने को लेकर न्याय की गुहार लगाई है। घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए इसकी शिकायत सीएम नीतीश कुमार सहित सभी पुलिस के आलाधिकारी को पत्र भेज कर की है। महिला ने आरोपी रौशन कुमार पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि जनवरी वर्ष 2023 में उनकी नाबालिग पुत्री से आरोपी युवक ने दुष्कर्म को अंजाम दिया था। इस सिलसिले में आरोपी युवक रौशन कुमार तीन महीने की जेल काट चुका है।महिला ने अपने साथ भी हुए दुष्कर्म को लेकर बताया कि एक्कतीस जुलाई वर्ष 2024 मेरे साथ रौशन कुमार ने दुष्कर्म किया और घटना की किसी को भी जानकारी नही देने की बात कही।महिला ने आरोप लगाया कि घटना के बाबत त्रिवेणीगंज थाना में शिकायत के बाद आरोपी युवक को थाना बुलाया गया और उसे छोड़ दिया गया। अपने साथ हुए घटना को लेकर महिला ने बताया कि उसके पति मजदूरी के सिलसिले में चेन्नई में रहकर मजदूरी करते है एकतीस जुलाई को रौशन कुमार मुझे घर मे अकेली पाकर अपने दो अन्य साथियों के साथ घुस गया और साड़ी से हाथ बांध कर उसके साथ जबरदस्ती की। घटना को लेकर इसकी शिकायत के बाद युवक को थाने बुला कर मामूली पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया वही पुलिस भी पीड़ित महिला को डरा व धमका रही है। अपने साथ हुए विभस्त घटना को लेकर डरी सहमी महिला ने सीएम सहित सभी पुलिस के बड़े अधिकारियों को पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है। मामले को लेकर पूछने पर सुपौल पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच की जाएगी

Comments are closed.

Recent Post