AMIT LEKH

Post: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग सहित चार जख्मी, एक को किया गया रेफर

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग सहित चार जख्मी, एक को किया गया रेफर

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग समेत चार लोग जख्मी हो गए

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग समेत चार लोग जख्मी हो गए। जख्मियों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल किया गया।

फोटो : संतोष कुमार

चिकित्सकों ने एक जख्मी की गंभीर स्थिति को देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पहली घटना शुक्रवार की देर संध्या में छातापुर थाना क्षेत्र के चुन्नी वार्ड नंबर दो निवासी मोहम्मद इकराम उम्र चालीस वर्ष अपने पुत्र मोहम्मद आदिल उम्र बारह वर्ष सहरसा किसी आवासीय स्कूल लेकर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान त्रिवेणीगंज चिलौनी धार के समीप एनएच पर अनियंत्रित ई-रिक्शा ठोकर मार दिया। जिससे गिरकर वह जख्मी हो गए। वही दूसरी घटना शनिवार को थाना क्षेत्र मचहा गांव मुख्य मार्ग पर त्रिवेणीगंज से घर जा रहे मचहा वार्ड नंबर तेरह निवासी पंकज कुमार उम्र बाईस वर्ष के बाइक की विपरीत दिशा से आ रही मचहा गांव वार्ड नंबर ग्यारह निवासी सीकेन्द्र सरदार के बाईस वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवार गिरकर जख्मी हो गए।

Recent Post