AMIT LEKH

Post: गुरुकुल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

गुरुकुल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

कृष्ण -राधा बनकर बच्चों ने मोहा मन

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र आवासीय गुरुकुल स्कूल निकट खादी भंडार त्रिवेणीगंज में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।

फोटो : संतोष कुमार

केजी कक्षा के विद्यार्थियों ने राधा, कृष्ण, गोपियां, यशोदा, वासुदेव, सुदामा के रूप में तैयार होकर सभी को आकर्षित किया। विद्यालय के निर्देशक राकेश चौधरी ने सभी बच्चों और शिक्षकों को जन्माष्टमी पर्व की बधाई देते हुए अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आधुनिकता को ग्रहण करते हुए वह अपने पारंपरिक और नैतिक मूल्यों को न भूलें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा की गई भावपूर्ण प्रार्थना से हुई। जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक उर्जा से भर दिया। कार्यक्रम के बाद बच्चे के बीच चॉकलेट एव प्रसादी का वितरण किया गया। रियम झा, वैष्णवी, कोमल, सोनम, ऋतु रंजन, रिद्धि, अनन्या, लक्ष्मी, अदिति, सरोज, सोनू, नवीन, मौसम, प्रतियोगता में भाग लिया। स्कूल के एकेडमिक सुपरवाइजर विकास आनंद ने ने बताया कि ऐसे उत्सव न केवल बच्चों में नई ऊर्जा व स्फूर्ति प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति व सभ्याचार से जोड़कर भी रखते हैं।
स्कूल के प्रिंसिपल रूबी चौधरी के नेतृत्व में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। मौके पर स्कूल के सचिव रवि प्रकाश दास जी सभी शिक्षक गोविंद जोशी आयुष शर्मा श्वेता मोनी नेहा कुमारी जूली छेत्री किशोर दास मणिभूषण चौधरी अलका,आदि मजूद थे।

Recent Post