जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
तेज रफ्तार से आ रही यात्री बस बाल बाल बची खलासी चोटिल
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र में एनएच सत्ताईस पर तेज रफ्तार में आ रही यात्रियों से भरी बस डिवाइडर पर चढ़ गयी। गनीमत यह रही कि बस में सवार खलासी को हल्की चोट लगी जबकि, सभी यात्री सुरक्षित है। बस पूर्णिया से पटना जा रही थी। बस के खलासी छोटू कुमार ने बताया कि पूर्णिया से बस पटना के लिए रविवार के रात करीब आठ बजे खुली और रात करीब साढ़े बारह बजे राघोपुर थाना क्षेत्र एनएच सत्ताइस जेपी चौक होकर गुजर रही थी। इसी दौरान एक कार के ओवरटेक करने के दौरान बस अनियंत्रित हो गई और ड्राइवर ने गाड़ी को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। बस जहां डिवाइडर पर चढ़ने के साथ ही पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वही मुझे हल्की छोटे लगी। जबकि पूर्णिया से पटना जा रहे हैं सभी यात्री बाल बाल बच गए। जो बाद में सुरक्षित अन्यत्र गाड़ी पकड़ कर निकल गए। राघोपुर थाना अध्यक्ष ने कहा कि सड़क दुर्घटना में बस क्षतिग्रस्त की सूचना मिली है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।