AMIT LEKH

Post: प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों का जायजा लेने भीमनगर पहुंचे पुलिस महानिदेशक

प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों का जायजा लेने भीमनगर पहुंचे पुलिस महानिदेशक

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

ट्रेनी पुलिसकर्मियों से हालात का जायजा लेने भीमनगर पहुंचे बिहार पुलिस के महानिदेशक (डीजी) विनय कुमार

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 12वीं एवं 15वीं में बटालियन बिहार पुलिस के महानिदेशक(डीजी) विनय कुमार पहुंचे।

फोटो : संतोष कुमार

जंहा, उन्होंने बैरक पहुँच कर ट्रेनी पुलिसकर्मियों से हालात का जायजा लिया। बता दे कि बीते अठारह अगस्त को सुबह के नास्ते में ट्रेनी पुलिसकर्मियों को पूरी जलेबी और काबुली चना की सब्जी खिलाया गया। जिस में एक जवान विमल कुमार के सब्जी में पोटली में बंद सल्फास मिलते ही हंगामा शुरू हो गया था और दोपहर बाद नास्ता किये गए दो सौ पैंसठ जवानों की तबीयत धीरे धीरे ख़राब होने लगी थी। जिसके बाद सभी जवानों को वीरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसी रात करीब डेढ़ बजे सभी जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। वही दूसरे दिन उन्नीस अगस्त के सुबह से सभी नो सौ पैंतीस ट्रेनी पुलिसकर्मियों ने भूख हड़ताल पर बैठ गए और ट्रेनी विभाग के डीआईजी और आईजी को बुलाने मांग करने लगे। डीआईजी शफीउल हक उसी दिन पहुँच कर जवानों से हालात का जायजा लिया तब भूख हड़ताल समाप्त करवाया गया। इसके बाद आईजी राजेश कुमार पहुँचे और उन्होंने भी जवानों के समस्याओ को सुनकर समाधान करने का निर्देश दिया था। अब बिहार पुलिस के महानिदेशक विनय कुमार ने फूड प्वाइजनिंग और जवानों के समस्याओं को सुनकर उसके निदान के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीएसएपी पन्द्रवी बटालियन के लिए जमीन अधिग्रहण और एक नए केंद्र की संरचना के लिए जमीन देखा गया है। उन्होंने कहा कि अर्ध निर्मित संरचनाओं जो बची हुई है उसे छः महीने में पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया है। एप्रोच रोड और पूरे कैंपस में जितने भी भवन है उसे भी मेंटेनेंस करने की आवश्यकता है। फायरिंग रेंज के पीछे भी घनी आबादी है जिससे लोगों का खतरा बना रहता है। इसे लेकर चंडीगढ़ की एक विशेष संस्था टीबीआरएल से सलाह ली जा रही है। फायरिंग रेंज का भी काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

Comments are closed.

Recent Post